Volkswagen ने अक्टूबर 2022 में अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत का इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में 2022 के अंदर दूसरी बार बढ़ोतरी की है इससे पहले कंपनी मई 2022 में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। बढ़ी हुई कीमतों को 1 अक्टूबर 2022 से लागू कर दिया गया है।
फॉक्सवैगन ने अपनी जिन कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है उसमें फॉक्सवैगन टाइगुन, वर्टस और टिगुआन शामिल हैं। इस बढ़ोतरी के बाद फॉक्सवैगन की कार कारों को खरीदने के लिए 71,000 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे। फॉक्सवैगन द्वारा बढ़ाई गई कीमतों के बाद जान लीजिए कि कंपनी की किस कार को खरीदने पर चुकाने होंगे इतने ज्यादा रुपये।
Volkswagen Tiguan
फॉक्सवैगन टिगुआन एक प्रीमियम एसयूवी है जिसकी कीमतों में कंपनी ने सबसे ज्यादा 71,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बड़े इजाफे के बाद इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 32.79 लाख रुपये से बढ़कर 33.50 लाख रुपये हो गई है।
टिगुआन में कंपनी ने 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन दिया गया है।
Volkswagen Taigun
फॉक्सवैगन टाइगुन को खरीदने वाले ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए अब 26,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। दाम बढ़ने के बाद इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये से बढ़कर 11.65 लाख रुपये हो गई है। कंपनी इससे पहले मई 2022 में इस कार की कीमतों में इजाफा कर चुकी है जिसमें इस कार की कीमत 10.5 लाख से बढ़कर 11.39 लाख रुपये हो गई थी।
कार के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 3 सिलेंडर वाला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड और 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प भी दिया है जो इसके टीएसआई के साथ मिलता है।
Volkswagen Virtus
फॉक्सवैगन वर्टस सेडान सेगमेंट की कार है जिसे खरीदने के लिए 10 से 50 हजार रुपये तक ज्यादा देने होंगे। कंपनी इस सेडान के अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 10 से लेकर 50 हजार रुपये तक बढ़ाई है।
इस बढ़ोतरी के बाद इस सेडान के शुरुआती वेरिएंट की नई कीमत 11.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है जो टॉप वेरिएंट में जाकर 18.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है।
फॉक्सवैगन वर्टनस में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर का टीएसआई इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टीएसआई इंजन दिया गया है।
इसका पहला इंजन 1.0 लीटर टीएसआई इंजन 113 एचपी की अधिकतम पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5 लीटर टीएसआई डीजल इंजन है जो 148 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।