टू व्हीलर सेक्टर में जिन स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है वो हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर जो महंगे पेट्रोल के चलते लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। लोगों की इस बदलती पसंद को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Viertric Motors के इलेक्ट्रिक स्कूटर Viertric Eagle के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज के साथ आने वाला एक स्टाइलिश स्कूटर है।
अगर आप भी कम कीमत में एक लंबी रेंज वाला स्कूटर तलाश रहे रहे हैं तो यहां जान लें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल।
Viertric Eagle Battery and Power: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 250 वाट पावर वाली मोटर दी गई है और यह मोटर बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल और मोटर पर 1 साल का वारंटी प्लान भी दे रही है।
Viertric Eagle Range and Speed: स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 60 से 70 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ मिलती है 42 से 57 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
Viertric Eagle Features: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया है।
Viertric Eagle Load Carrying Capacity: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का एक दावा और है कि ये स्कूटर 150 से 200 किलोग्राम तक का वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है।
Viertric Eagle Price: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70,095 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है और यह शुरुआती कीमत ही इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है।