Vespa VXL & SXL: इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Piaggio India ने भारत में अपने मशहूर ब्रांड वेस्पा की नई रेंज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी प्रीमियम रेंज में Vespa VXL और Vespa SXL नाम के दो स्कूटर लॉन्च करेगी। जिनके लिए मात्र 1000 रुपये ये बुकिंग शुरू कर दी गई है। अगर आप इन स्कूटर्स को बुक करना चाहते हैं, तो कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से इन्हें बुक कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप दोनों में से कोई भी स्कूटर Vespa की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक करते हैं, तो कंपनी आपको 2,000 रुपये तक की छूट भी देगी। बता दें, कंपनी ने हाल ही में Vespa ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का भी पेश किया है। जिसके जरिए ग्राहक कॉन्टेक्टलेस बुकिंग और डिलीवरी का फायदा उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, 2020 Vespa फेसलिफ्ट की नई रेंज को सभी वेस्पा डीलरशिप पर भेज दिया गया है।
इस विषय पर बात करते हुए Piaggio India के अध्यक्ष और एमडी डियागो ग्रैफी ने कहा, ‘ कि हम अपने ग्राहकों की प्रीमियम मोबिलिटी एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाने के लिए वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल फेसलिफ्ट को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च कर सकते हैं।’ वेस्पा स्कूटर भारत में अपने अनोखे डिजाइन के लिए प्रसिद्व है, हालांकि इस ब्रांड के स्कूटर महंगे होते हैं, जिसके चलते चुनिंदा ग्राहक ही इन्हें खरीद पाते हैं।
अपकमिंग स्कूटर्स VXL और SXL की बात करें तो इनमें 125 और 150 सीसी की इंजन क्षमता का बीएस-6 कंम्पलाइंट इंजन दिया जाएगा। इसके साथ ही इनमें रेट्रो स्टाइल, स्टील बॉडी, 5-स्पोक एलॉय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट और एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन आदि फीचर्स को शामिल किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि इनकी कीमत 1,00,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
बता दें, कंपनी भारत में जल्द Vespa Elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर का डिजाइन भी काफी हद तक Vespa के अन्य पारंपरिक पेट्रोल स्कूटरों के जैसा ही है।