New Traffic Rules: कार या बाइक ड्राइव करते समय ज्यादातर लोग मोबाइल, हेडफोन या गूगल मैप का प्रयोग करते हैं। ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह के गैजेट का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है। नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार इसके लिए मोटा जुर्माना भी तय किया गया है। तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब जो तकरीबन हर वाहन चालक के जेहन में चलते हैं।

सवाल: क्या दो पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल को हेलमेट के अंदर रखना अपराध है?
जवाब: किसी भी दोपहिया वाहन के ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन को हेलमेट के भीतर रखना, भले ही कॉल चल रही हो या बंद इन दोनों दशाओं में ये अपराध की श्रेणी में आता है।

सवाल: क्या कार या बाइक ड्राइव करते समय हेडफोन या इअर फोन का इस्तेमाल करना उचित है?
जवाब: चार पहिया या फिर दो पहिया किसी भी तरह के वाहन के ड्राइविंग के समय चालक द्वारा हेडफोन या इअर फोन का प्रयोग करना पूरी तरह वर्जित है। ये भी अपराध की श्रेणी में आता है।

सवाल: क्या ड्राइविंग के समय मोबाइल से कनेक्टेड ब्लूटूथ सेट का प्रयोग किया जा सकता है?
जवाब: ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह के गैजेट का प्रयोग करना पूरी तरह से वर्जित है, और ऐसी स्थिति में भले ही आप ब्लूटूथ सेट पर बात न कर रहे हों लेकिन ये अपराधा की श्रेणी में आता है।

सवाल: क्या ट्रैफिक सिग्नल पर लाइट के आॅन होने के इंतजार करने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है?
जवाब: नहीं, किसी भी दशा में ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद मोबाइल फोन पर बात करना अपराध की श्रेणी में आता है। क्योंकि इससे दूसरे वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।

सवाल: क्या दोपहिया वाहन पर पीछे बैठा हुआ व्यक्ति मोबाइल फोन को स्पीकर पर रख के मुझसे बात करवा सकता है?
जवाब: बिलकुल नहीं, ड्राइविंग के दौरान किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन पर बात करना अपराध की श्रेणी में आता है। भले ही मोबाइल फोन आपके पीछे बैठे यात्री के हाथ में हो या फिर फोन स्पीकर मोड में हो।

सवाल: यदि मैं कार ड्राइव कर रहा हूं और ट्रैफिक पुलिस से इस बात का इंकार करता हूं कि मैं फोन पर बात कर रहा था, तो क्या होगा?
जवाब: इस समय तकरीबन हर सिग्नल पर हाई क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। यदि ट्रैफिक पुलिस आपको बात करते हुए पकड़ती है तो वो सीसीटीवी की जांच कर आपको अपराधी घोषित कर सकती है।

सवाल: यदि मैं हेडफोन पर केवल संगीत सुनता हूं तो क्या होगा?
जवाब: जैसा कि आपको पूर्व में बताया गया कि, ड्राइविंग के दौरान हेडफोन या इयर फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। इसलिए हेडफोन पर ड्राइविंग के दौरान संगीत सुनना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

सवाल: क्या मैं ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर गूगल मैप का प्रयोग कर सकता हूं?
जवाब: य​दि मोबाइल फोन या फिर गूगल मैप का डिवाइस वाहन में लगे हुए होल्डर में लगा है तो ये ठीक है। लेकिन यदि आप डिवाइस को हाथ में लेकर गूगल मैप का प्रयोग करते हैं तो ये अपराध की श्रेणी में आयेगा।

सवाल: क्या मैं कार ड्राइविंग करते समय अपने मोबाइल फोन को ब्लूटूथ स्पीकर से अटैच कर के संगीत सुन सकता हूं?
जवाब: यदि वाहन चालक कार में इतनी आवाज में संगीत सुनता है जिससे दूसरे वाहन चालकों को परेशानी न हो तो ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। मोबाइल फोन को कार से कनेक्टेड रखना अपराध नहीं है।

सवाल: क्या टैक्सी या कैब ड्राइवर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नेविगेशन या कॉल के लिए कर सकता है?
जवाब: जब तब मोबाइल फोन कार में लगे हुए होल्डर में लगा हुआ तब तक उसका प्रयोग नेविगेशन या कॉल के लिए कैब या टैक्सी ड्राइवर द्वारा किया जा सकता है। ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। लेकिन यदि चालक हाथ में लेकर मोबाइल का प्रयोग करता है तो ये अपराध है।