Cheapest Sec0nd Hand Maruti Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki न केवल नई कारों की बिक्री करती है, बल्कि अपने यूज्ड कार फर्म Truevalue के माध्यम से देश भर में पुरानी कारों की भी खरीद फरोख्त करती है। यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट आपके आड़े आ रहा है तो आप इस फर्म से Activa स्कूटर की कीमत में Wagon R और Dzire जैसी कारें खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इन कारों के बारे में —
Maruti Swift Dzire: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सिडान कार डिजायर अपने खास लुक और बेहतरीन माइलेज के चलते देश भर में लोकप्रिय है। Truevalue की आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार के डीजल वर्जन का एंट्री लेवल वैरिएंट LDI बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2012 का मॉडल है और अब तक ये कार 54,069 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 2,15,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Swift Dzire: इस वेबसाइट पर डिजायर का एक पेट्रोल मॉडल VXI भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2009 का मॉडल है और अब तक ये कार 1,52,246 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 1,50,000 रुपये तय की गई है।
Maruti Swift: मारुति की छोटी हैचबैक कार स्विफ्ट भी अपने सेग्मेंट में खासी लोकप्रिय है। इस कार के डीजल वैरिएंट का एंट्री लेवल मॉडल LDI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2009 का मॉडल है और अब तक ये कार 1,11,633 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 1.50 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti WagonR: ये हमारी इस सूची की सबसे सस्ती कार है। वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2008 का मॉडल है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ये कार अब तक 1,76,500 किलोमीटर चल चुकी है और इसकी कीमत Activa स्कूटर के बराबर है। इसकी कीमत महज 70,000 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Truevalue की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पूर्व कार की कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी होता है। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।