Used Maruti Cars: भारत में अपने वाहन को लेने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन कम बजट के चलते अक्सर लोग इसे पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी इसी तरह के एक सपने के साथ जी रहे हैं, और जल्द से जल्द एक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज आपकी इस समस्या का समाधान हम लेकर आए हैं। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti अपने ऐसे ही ग्राहकों के लिए यूज्ड वाहनों की फर्म के माध्यम से अपनी गाड़ियां बेहद कम कीमत में उपलब्ध कराती हैं। आइए विस्तार से बताते हैं, फिलहाल कौन कौन-सी कार आप खरीद सकते हैं।

Maruti Wagon-R: हमारी सूची की पहली कार कंपनी की बेस्ट हैचबैक कार वैगनआर है। दी गई जानकारी के मुताबिक यह कार 2006 का मॉडल का है, और इसकी कीमत महज 33,000 रुपये रखी गई है। इस कार को अब तक 1,18,911 किमी तक चलाया जा चुका है, और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।

Maruti Swift: देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार Swift भी यहां मौजूद है। इसे इसके पहले दूसरे मालिक द्वारा महज 50,000 रुपये की कीमत में बेचा रहा है। बता दें, यह कार 2006 में खरीदी गई थी, और अब तक यह 95,360 किमी तक का सफर तय कर चुकी है।

Maruti Alto 800: इस सूची की अंतिम का मारुति की Alto 800 है, इस कार का LXI वैरिएंट वेबसाइट पर बिक्री के लिए महज 1,90,000 रुपये में उपलब्ध है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली में बेचा जा रहा है। बता दें, यह 2014 का मॉडल है, और अब तक यह कार 88,160 किमी तक का सफर तय कर चुकी है।

नोट: बता दें, कि कारों के बारे में जो भी बातें यहां बताई गई हैं वो Truevalue वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। ट्रूवैल्यू वेरिफाईड कारों के साथ एक लाभ यह होता है कि कंपनी उन कारों के पार्ट्स का वेरिफिकेशन भी करती है। इसके अलावा कारों के साथ वारंटी और फ्री सर्विसिंग भी दी जाती है। यह सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।