Royal Enfield Diesel Bullet Taurus: रॉयल एनफील्ड का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में एक दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक की छवि आ जाती है। हालांकि अब तक कंपनी ने इस बाइक में कई तरह के बदलाव कर इसके माइलेज को पहले के मुकाबले काफी बेहतर बना दिया है। लेकिन अभी भी कुछ इस बाइक के माइलेज को लेकर उहापोह की स्थिति में रहते हैं। तो ऐसे लोगों के लिए ये एक शानदार मौका है। पूणे में Royal Enfield का एक डीजल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसका माइलेज भी काफी शानदार है।
शायद आप डीजल बुलेट पढ़कर चौक गए होंगे, लेकिन आपको बता दें कि, नब्बे के दशक में कंपनी ने भारतीय बाजार में डीजल बुलेट Royal Enfield Taurus को लांच किया था। इसमें कंपनी ने डीजल इंजन का प्रयोग किया था, जो कि माइलेज के मामले में काफी बेहतर था। उस वक्त ये बाइक 72 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती थी। लेकिन कंपनी ने सन 2000 में इस बाइक के प्रोडक्शन और बिक्री पर रोक लगा दी। इस बाइक को सबसे पहली बार 1993 में लांच किया गया था।
डीजल बुलेट का ये पुरान मॉडल फेसबुक के मार्केट प्लेस सेक्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को बेचने वाले ने इसकी तस्वीरों को साझा करते हुए बाइक के बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट में बताया गया है कि ये बाइक 1998 का मॉडल है और इसके साथ इंश्योरेंस भी उपलब्ध है जो कि दिसंबर 2019 तक वैलिड है। इस बाइक के लिए 2,20,000 रुपये की कीमत तय की गई है।
20 साल पुरानी इस बाइक के लिए इतनी बड़ी रकम बेहद ज्यादा है। लेकिन Royal Enfield के शौकीनों के लिए ये रकम कुछ भी नहीं है। क्योंकि इसके साथ आपको डीजल बुलेट चलाने का मौका मिलेगा। तस्वीरों में देखने में ये बाइक काफी मेंटेन लग रही है। मीलिट्री ग्रीन कलर की ये बाइक देखने में काफी आकर्षक है। इस बाइक के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Royal Enfield डीजल बुलेट: कंपनी ने जब इस बाइक को बाजार में उतारा था, उस वक्त इसमें 325cc की क्षमता का डीजल इंजन प्रयेाग किया गया था। जो कि 6.5 Bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस बाइक का कुल वजन 196 किलोग्राम है। हालांकि पॉवर के मामले में Royal Enfield Taurus कुछ खास नहीं था लेकिन इसका माइलेज काफी शानदार था। कंपनी का दावा था कि ये बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। लेकिन वास्तविकता में ये बाइक ऑन रोड 70 से 72 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती थी।