Royal Enfield का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में एक दमदार परफॉर्मेंस बाइक की छवि उभर आती है। हर कोई चाहता है कि वो इस शाही सवारी का मजा ले सके। कई बार उंची कीमत और टाइट बजट के चलते लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन आप चाहें तो कम कम कीमत में पुरानी बुलेट खरीद कर उसमें जरूरी बदलाव और मॉडिफिकेशन कर के अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। इस समय Droom नाम की वेबसाइट पर आधे से भी कम कीमत में Royal Enfield की शानदार बाइक्स बिक रही हैं। तो आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में —
Royal Enfield Classic: रॉयल एनफील्ड की शानदार बाइक क्लॉसिक कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग बाइक है। Droom वेबसाइट पर ये बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2013 मॉडल की है और अब तक ये 17,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। मैरून रंग की इस बाइक की कीमत 68,655 रुपये तय की गई है।
Royal Enfield Classic: रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक का एक और मॉडल इस वेबसाइट पर बिक रहा है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2014 का मॉडल है और अब तक ये बाइक 25,393 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 52,698 रुपये तय की गई है।
Royal Enfield Thunderbird: रॉयल एनफील्ड की मशहूर क्रूजर बाइक थंडरबर्ड 350 मॉडल भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2011 मॉडल की है और अब तक ये बाइक 35,000 किलोमीटर चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। सुर्ख लाल रंग की इस बाइक की कीमत 50,000 रुपये तय की गई है।
Royal Enfield Bullet Electra: बुलेट कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है बीते सालों कंपनी ने बाजार में अपनी बुलेट इलेक्ट्रा को पेश किया था। इस वेबसाइट पर ये बाइक भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार ये बाइक 2005 का मॉडल है और अब तक ये बाइक 32,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 45,000 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। ये सभी बाइक्स दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके दस्तावेज और कंडीशन के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी होता है।