देश के कार सेक्टर में कम बजट वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिनकी कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन इसके बाद भी काफी लोग ऐसे होते हैं जो नई कार खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं। जिसके बाद उनके लिए सेकेंड हैंड कार बेस्ट ऑप्शन होता है जो कम बजट में आसानी से मिल जाती हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Second hand Maruti WagonR के बारे में जिसकी कीमत 5.47 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये के बीच में है लेकिन आप यहां बताए गए ऑफर्स के जरिए 1 लाख रुपये से भी कम कीमत इसे खरीद सकेंगे।
Used Maruti WagonR पर मिलने वाला पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है जहां दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाला 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार को खरीदने के लिए आपको 85 हजार रुपये चुकाने होंगे। इस कार के साथ आपको कोई भी प्लान या ऑफर नहीं दिया जाएगा।
सेकेंड हैंड मारुति वैगनआर पर दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है और यहां इस कार का 2011 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जो दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। इस कार के लिए 1.10 लाख रुपये कीमत रखी गई है। यहां से इस कार को खरीदने पर आपको डाउन पेमेंट और ईएमआई वाला फाइनेंस प्लान मिल सकता है।
तीसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट पर लिस्ट है और यहां मारुति वैगनआर का 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट है जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश का है। इस कार को अगर आप खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.30 लाख रुपये चुकाने होंगे। इस कार पर किसी तरह का ऑफर नहीं है और न ही इसके साथ किसी तरह का कोई फाइनेंस प्लान मिलेगा।
यहां बताए गए मारुति वैगनआर के तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले उसकी कंडीशन, पेपर, सर्विस हिस्ट्री और उसपर मिलने वाले ऑफर्स या वारंटी गारंटी प्लान की डिटेल को जरूर ध्यान से चेक कर लें क्योंकि ऐसा न करने पर आप आर्थिक नुकसान उठा सकते हैं।