MPV Segment में चुनिंदा कंपनियों की 7 सीटर कार ही मौजूद हैं जिसमें से एक है Maruti Ertiga जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है। इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 12.79 लाख रुपये हो जाती है।

यहां मारुति अर्टिगा के नए वेरिएंट की कीमत के साथ ही यहां हम बता रहे हैं इस एमपीवी के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल ताकि आपके पास नए और पुराने दोनों मॉडल को खरीदने का विकल्प बना रहे।

सेकेंड हैंड मारुति अर्टिगा पर मिलने वाले ऑफर्स को सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है। इसलिए किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन और उसकी पेपर्स की अच्छी तरह जांच कर लें वरना आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Second Hand Maruti Ertiga को खरीदने के लिए पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से लिया गया है जहां इस एमपीवी का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं दिया जाएगा।

Maruti Ertiga Second Hand मॉडल पर मिलने वाला दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है। इस एमपीवी को खरीदने पर कोई लोन या प्लान नहीं मिलेगा।

Used Maruti Ertiga पर मिलने वाला तीसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट पर मिला है। यहां हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिल रहा है।

सेकेंड हैंड मारुति अर्टिगा पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।