Used Cars In Cheapest Price: Hyundai की एंट्री लेवल हैचबैक कार Santro और Honda की प्रीमियम सिडान कार City दोनों ही अपने सेग्मेंट की बेहतरीन करों में से एक है। इन दोनों कारों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस दौर में हर किसी के लिए कार खरीदना उतना आसान नहीं है। लेकिन यूज्ड यानी की सेकेंड हैंड कारों का बिजनेस हमारे देश में तेजी से बढ़ रहा है। कार्स24 नाम की वेबसाइट पर ऐसी कारें बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप महज 20,000 रुपये खर्च कर अपना बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में —

Honda City 1.5 EXI: हमारी इस फेहरिस्त में सबसे पहले होंडा की प्रमियम सिडान कार सिटी शामिल है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2004 मॉडल की है और ये पेट्रोल औस सीएनजी दोनों से चलती है। अब तक इस कार ने 1,15,725 किलोमीटर का सफर तय किया है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार की कीमत महज 35,000 रुपये तय की गई है।

Maruti Suzuki Wagon R LXI: इस सूची में अगली कार मारुति सुजुकी की बेहतरीन हैचबैक कार वैगनआर है। ये वैगनआर पेट्रोल का एंट्री लेवल मॉडल है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2004 मॉडल की है और अब तक इस कार ने 58,225 किलोमीटर का सफर किया है। इस कार को भी इसके पहले मालिक द्वारा ही बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 32,000 रुपये तय की गई है।

Tata Indica V2 DLS: अपने समय में टाटा की बेहतरीन हैचबैक कार इंडिका काफी मशहूर रही है। इस कार को भी वेबसाइट पर बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2004 मॉडल की है और अब तक ये कार 1,29,805 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये एक डीजल कार है और इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार की कीमत महज 28,000 रुपये तय की गई है।

Hyundai Santro LE ZIP PLUS: हमारी सूची में सबसे आखरी कार हुंडई की बेहतरीन सैंट्रो है। हुंडई ने हाल ही में सैंट्रो को नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश किया था। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2003 मॉडल की है और अब तक इस कार ने 1,00,696 किलोमीटर का सफर किया है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार की कीमत महज 20,000 रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर इन कारों के बारे में जो भी बाते बताई गई हैं वो सभी cars24 वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। ये वेबसाइट पुरानी कारों को खरीदने और बेचने का काम करती है। पुरानी कारों को खरीदने से पहले उनकी कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद जरूरी होता है। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्घ हैं।