UPSRTC: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद की यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। लेकिन इसके लिए UPSRTC की तरफ से किराया बढ़ा दिया गया है, यानी अगर आप अब दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा या गाजियाबाद आते हैं, तो इसके लिए टैक्सी का किराया अब 10 से 12 हजार रुपये होगा। बता दें, यह किराया सिर्फ 250 किलोमीटर की रेंज के लिए ही मान्य होगा। अगर आपका सफर लंबा होता है तो उसके पैसे आपको अलग से देने होंगे।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले को देखने और 24 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए समिति बनाने का फैसला भी किया गया है, बता दें, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोग अलग-अलग देश और शहरों में फंसे हुए हैं। जिन्हें घर पहुंचाने के लिए विचार किया जा रहा है। हालांकि यूपीएसआरटीसी की टैक्सी बुक करने का न्यूनतम किराया 10 हजार रुपए होगा। जिसमें आप कोई भी सेडान कार बुक कर सकते हैं, वहीं अगर आप एसयूवी गाड़ी को बुक कर सकते हैं, तो उसका किराया 12000 हजार रुपए रखा गया है।
इसके अलावा यूपीएसआरटीसी ने बसों के किराए को भी निर्धारित किया है, जिसमें बिना एसी बस का न्यूनतम किया 1000 रुपए प्रति सीट और एसी बस का किराया 1320 रुपये प्रति सीट होगा। बसों का यह किराया 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने के लिए मान्य होगा। हालांकि इन सेवाओं का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिन्हें कोरोना के लक्ष्ण नहीं हैं।
बता दें, यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने 9 मई को नोएडा और गाजियाबाद में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को एक पत्र लिखा था, जिसमें वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से वापस लाए गए निवासियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने की बात कही गई थी। यह सर्विस दिल्ली हवाई अड्डे से नोएडा और गाजियाबाद के आसपास के अन्य क्षेत्रों के लिए दी जाएगी। इस पत्र में बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए बसों में सिर्फ 26 लोगों को बैठाया जाएगा।