देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसे ध्यान में रखते हुए ऑटो सेक्टर की कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने लिए न सिर्फ आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की शुरुआत करने के अलावा नई कारों के लॉन्च की घोषणा करनी भी शुरू कर दी है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत के घरेलू मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली एसयूवी कारों के बारे में जो अपने फीचर्स और डिजाइन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए दिवाली के आसपास लॉन्च होने वाली इन एसयूवी कारों की डिटेल।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी ब्रेजा को लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी टोयोटा हाई राइडर की तर्ज पर अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने वाली है। इस कार को कंपनी दिवाली के आसपास दो वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रैंड विटारा को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है टॉप वेरिएंट में 15 लाख रुपये तक हो जाएगी।
कंपनी इस कार में 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन देने वाली है और कंपनी के मुताबिक ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी साबित होगी। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Hyundai Venue N-Line
हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का नया अवतार एन लाइन बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। हुंडई एन लाइन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन इस एसयूवी को सितंबर के लास्ट में लॉन्च किया जा सकता है।
इस एसयूवी में कंपनी मौजूदा कार वाला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देने वाली है जिसके साथ मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा और इसके साथ 4 व्हील फीचर को भी जोड़ा जाएगा।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा किर्लोस्कर अपनी नई अर्बन क्रूजर हाई राइडर को भारत में पेश कर चुकी है लेकिन कंपनी ने इस कार की कीमत जारी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।