Mahindra एसयूवी सेगमेंट में खाली स्पेस को भरने के लिए जल्द ही अपनी नई एसयूवी मार्केट में उतार सकती है जिसका संकेत महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य डिजाइन अधिकारी प्रताप बोस (Pratap Boss) प्रताप बोस ने नई महिंद्रा एसयूवी (Mahindra SUV)का टीजर जारी करके दिया है। इस ‘टीजर के आने से मार्केट में कंपनी के बंद हो चुके मॉडल XUV 500 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
Mahindra SUV Teaser
टीजर में दिखाई दे रही कार को पूरी तरह से कवर किया गया है मगर फिर भी इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं जिसमें इसका बड़ा व्हील आर्क, रूफ रेल्स के साथ सॉलिड शोल्डर लाइट, अपराइट विंडशील्ड, बड़े साइज का नए डिजाइन वाला फ्रंट बंपर और दिया गया है। इसके साथ ही इस एसयूवी के रियर डिजाइन को देखने पर पता चलता है कि इस एसयूवी में कंपनी बड़ा बूट स्पेस देने वाली है।
Mahindra XUV500 क्या होगी वापसी
को कंपनी ने अस्थाई तौर पर बंद किया था और कंपनी इस एसयूवी के वापस लौटने के संकेत भी दे चुकी है। अगर ये एक्सयूवी500 है तो कंपनी इसे नए अपडेट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिए जाने की संभावना है।
Upcoming Mahindra SUV क्या हो सकते हैं फीचर
में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड सनरूफ, 7 एयरबैग्स के अलावा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
Mahindra SUV का इनसे होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV500 का मुकाबला अपने सेगमेंट की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara के साथ होना है। इसके अलावा Kia Seltos, Nissan Kicks से भी इस एसयूवी को टक्कर मिलने की उम्मीद है।
New Mahindra SUV कब हो सकती है लॉन्च
Mahindra ने इस टीजर के अलावा Upcoming SUV को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को 2023 की दूसरी तिमाही के बीच मार्केट में पेश कर सकती है। इस एसयूवी की को कंपनी 8 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।