CNG Cars की भारत में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों के साथ नई लॉन्च होने वाली कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन कार कंपनियों के बारे में जो साल 2023 में अपनी नई सीएनजी कारों को लॉन्च कर सकती हैं।

Upcoming CNG Cars 2023

आप जानेंगे उन कारों की पूरी डिटेल जो अभी मार्केट में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ मौजूद हैं और जल्द ही सीएनजी अवतार में नजर आने वाली हैं।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा सीएनजी कार वाली कंपनी है जिसके पास वर्तमान में 14 सीएनजी कार मौजूद हैं। इन सीएनजी कारों में हैचबैक से लेकर सेडान और एमपीवी शामिल है। मारुति 2023 में जिन कारो के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है उसमें मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया है।

Maruti Suzuki Brezza CNG के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति ब्रेजा सीएनजी को कंपनी जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है जिसे 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki Ciaz सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसका सीएनजी वेरिएंट भी कंपनी मार्केट में जल्द उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti Suzuki Ciaz CNG को मार्च 2023 तक पेश किया जा सकता है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स इस वक्त मारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा सीएनजी कारों वाली दूसरी कंपनी है। टाटा के पास मौजूद सीएनजी कारों में हैचबैक और सेडान कार ही मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2023 में अपनी तीन कारों के सीएनजी वर्जन लॉन्च करने वाली है।

Tata Motors जिन कारों के सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है उसमें सबसे पहला नाम टाटा पंच (Tata Punch)का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2023 की शुरुआत में टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) को मार्केट में उतार सकती है।

इसके बाद टाटा मोटर्स की जल्द लॉन्च होने वाली सीएनजी कारों में नाम आता है टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon), जिसमें सीएनजी वर्जन Tata Altroz CNG और Tata Nexon CNG को Tata Punch CNG के बाद दूसरी तिमाही के बीच मार्केट में उतारा जा सकता है।

Hyundai Motors

हुंडई मोटर्स सीएनजी कारों के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बाद आती है जिसकी हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी (Hyundai Grand i10 Nios CNG) और सेडान कार हुंडई ऑरा सीएनजी (Hyundai Aura CNG) मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

साल 2023 की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Motors अपनी तीन कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसमें पहला नाम हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), दूसरा नाम हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)और तीसरा नाम हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सबसे पहले 2023 की पहली तिमाही में हुंडई क्रेटा सीएनजी (Hyundai Creta CNG) को मार्केट में पेश कर सकती है जिसके बाद हुंडई वेन्यू सीएनजी (Hyundai Venue CNG) और उसके बाद हुंडई अल्काजार सीएनजी (Hyundai Alcazar CNG) को पेश किया जा सकता है।