कार सेक्टर में पेट्रोल और डीजल की तरह अब सीएनजी पर चलने वाली कारों को भी खासा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह है तेल की महंगी कीमत और सीएनजी का कम खर्च में लंबी माइलेज देना।

अगर आप भी एक नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार पसंद नहीं कर सके हैं तो यहां जान लें उन कारों की डिटेल जिनका सीएनजी वेरिएंट बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है।

Tata Punch: टाटा पंच अपनी कंपनी की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी सफलता को देखते हुए टाटा मोटर्स इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी टाटा पंच सीएनजी को दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट की भी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस एसयूवी के सीएनजी वर्जन को दिसंबर तक भारत के घरेलू मार्केट में उतार सकती है।

Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जो अपनी कीमत, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। कंपनी इसका स्पोर्ट्स मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है जिसके बाद स्विफ्ट सीएनजी को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी मारुति स्विफ्ट सीएनजी को विटारा ब्रेजा सीएनजी के साथ ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

(ये भी पढ़ेंTata Nexon EV MAX भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स और ड्राइविंग रेंज तक पूरी डिटेल)

Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसे इसके डिजाइन, कीमत और सेफ्टी फीचर्स के चलते काफी सफलता मिली है। इस सफलता के बाद कंपनी इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अल्ट्रोज सीएनजी को अगस्त में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Baleno: मारुति बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में मारुति ने लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इस हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी मारुति बलेनो सीएनजी को दिवाली के आसपास पेश कर सकती है।

Toyota Glanza: टोयोटा ग्लैंजा अपनी कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक है जो लगभग मारुति बलेनो की तरह डिजाइन और फीचर्स वाली का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टोयोटा ग्लैंजा का सीएनजी वेरिएंट कंपनी दिसंबर तक मार्केट में उतार सकती है।