देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में आने वाले कुछ सालों में करीब 12 से 14 मॉडल लॉन्च करेगी। जिसमें प्रीमियम हैचबैक कार से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक शामिल होगी। फिलहाल इस साल भारत में कंपनी का पहला प्रोडक्ट 22 जनवरी को लॉन्च होगा। जो एक प्रीमियम हैचबैक मॉडल होगा। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन सी कार कंपनी इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी।
Tata Altroz : इस प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को आगामी 22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। Altroz लांच होने के बाद Maruti Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी नई Altroz को दो अलग-अलग पट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। एक वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है । हालांकि लांच से पहले इस कार की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 5 से 8 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।
Nexon EV : भारत में Nexon EV को 19 दिसंबर को पेश किया गया था। Nexon EV भारतीय बाजार में टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो मौजूदा Nexon से डिजाइन में बिल्कुल अलग है। Nexon EV को 3 वेरिएंट XM, XZ+,XZ+Lux में पेश किया गया है। Nexon में दी गई मोटर 129hp की पावर और 245nm का टार्क जनरेट करेगी। कार में 30.2 kwh की लिथियम बैटरी दी जाएगी। जो सिंगल चार्ज में 300 km से ज्यादा की रेंज देगी। Nexon Ev को फास्ट चार्जिंग के जरिए 80% तक 1 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। फिलहाल इस कार की कीमत के बारे मेु कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Tata Gravitas : टाटा मोटर्स भारत में इस कार को इस साल फरवरी में लांच करेगी। इससे पहले इस एसयूवी को कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पहली बार पेश किया था। 7 सीटों वाली ये SUV कंपनी की Tata Hexa को रिप्लेस कर सकती है। इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी को कंपनी 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए कंपनी साल के मध्य में पेश करेगी।
Tata Altroz EV : नई Tata Altroz EV को कंपनी इसके रेग्यूलर मॉडल के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही कई बेहतरीन फीचर और तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद तकरीबन 250 से 300 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी। हालांकि अभी इसके बैटरी क्षमता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है।
Tata Hornbill: टाटा की ये आने वाली एसयूवी H2X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। इस कार को कंपनी ने सबसे पहले जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। Hornbill एक माइक्रो एसयूवी है। जो सब 4 मीटर एसयूवी में अपनी पहचान बनाएगी। इस एसयूवी को टाटा की 2.0 डिजाइन फिलॉस्पी के साथ अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। और इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लांच किया जाएगा।