भारत में चल रहे फेस्टिव सीजन में एक तरफ कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को पेश कर रही हैं तो साथ ही अपनी नई कारों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
नई कारों की डिमांड को देखते हुए हम उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो नवंबर 2022 में लॉन्च होने वाली हैं। इन अपकमिंग कारों में टोयोटा से लेकर बीवाईडी और मारुति से लेकर एमजी मोटर्स तक शामिल हैं।
Toyota Innova HyCross
टोयोटा इंडिया अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को नए अवतार में पेश करने जा रही है जिसे टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दो इंजन के साथ मार्केट में उतारेगी और दोनों इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। इसमें एक इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला होगा और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाला।
टोयोटा ने इस एमपीवी के लॉन्च से पहले इसका टीजर जारी किया है लेकिन आपको बता दें कि इस एमपीवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिससे इसके एक्सटीरियर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।
BYD Atto 3
चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत में अनवील किया है जिसके साथ कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इस कार को नवंबर तक लॉन्च कर सकती है जिसके बाद जनवरी 2023 में इसकी डिलीवरी शुरु होने की बात भी सामने आई है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 420 किलोमीटर की रेंज देती है।
Jeep Grand Cherokee
जीप इंडिया ग्लोबल मार्केट में मौजूद प्रीमियम एसयूवी का अपडेट वर्जन नवंबर में भारत के घरेलू बाजार में उतारने वाली है और लॉन्च से पहले कंपनी इसका टीजर जारी कर चुकी है। इस एसयूवी में कंपनी दो इंजन विकल्प देने वाली है जिसमें पहला विकल्प 5.7 लीटर वी 8 और दूसरा विकल्प 3.6 लीटर वी6 इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
Maruti Suzuki Baleno CNG
मारुति बलेनो ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है और इसके बाद कंपनी इसके दो वर्जन लॉन्च करने वाली है जिसमें पहला एसयूवी है और दूसरा सीएनजी। कंपनी इन दोनों कारों को नवंबर के लास्ट में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनजी पर इस कार की माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलो की हो सकती है।
MG Hector 2022
एमजी हैक्टर अपनी कंपनी की भारत में सबसे सफल कारों में से एक है और इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी इसका न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में उतारने वाली है। इस न्यू जनरेशन मॉडल को कंपनी अपडेटेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारने वाली है। कंपनी इस एसयूवी को लॉन्च करने से पहले इसके कई मुख्य फीचर्स को टीजर्स के जरिए बता चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी को नवंबर में पेश किया जा सकता है।