Electric Two Wheeler Buying Guide में हम आपको बताते हैं बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के विकल्पों की डिटेल जो आपके लिए कम बजट में लंबी रेंज के साथ अच्छे फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का विकल्प हो सकते हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट के सबसे कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक Ujaas eZy के बारे में जो आपके लिए कम बजट में लंबी रेंज का विकल्प साबित हो सकता है।

Ujaas eZy की कीमत के साथ आप यहां जानेंगे इस स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर बैटरी पैक तक हर छोटी बड़ी जानकारी, ताकि किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय आप अपना सही विकल्प चुन सकते हैं।

Ujaas eZy Price

उजास एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31,880 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 34,863 रुपये हो जाती है।

Also Read
PURE EV ETrance Neo की रेंज 120 km, जानें इस Electric Scooter की कीमत और फीचर्स

Ujaas eZy Battery and Motor

स्कूटर में दिए गए बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 250 W पावर आउटपुट वाली हब मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Ujaas eZy Range and Top Speed

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्जर होने के बाद ये स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज देता है।

Ujaas eZy Braking System

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Ujaas eZy Features

उजास ईजेडवाई के फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस राइडिंग, रिवर्स ड्राइविंग गियर, एलईडी डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।