Upcoming Bikes Of TVS : टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में नए BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपने पूरे मॉडल लाइनअप को अपग्रेड कर दिया है। वहीं हाल ही मेंं कंपनी ने ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन का अधिग्रहण किया है। जिसके चलते अब कंपनी क्लासिक मोटरसाइकिलों के सेगमेंट में एंट्री कर रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने के लिए बाजार में अपने वाहनों को पेश करेगी। फिलहाल आपको बता दें, कि टीवीएस भारतीय बाजार के लिए 3 नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा। आइए बताते हैं इन मोटरसाइकिल की पूरी जानकारी:
TVS Zeppelin: इस क्रूजर बाइक को सबसे पहले 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था, TVS Zeppelin कॉन्सेप्ट पर आधारित इस मोटरसाइकिल में 220cc, सिंगल-सिलेंडर,ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया था। बता दें, Zeppelin में इस्तेमाल किया जाना यह इंजन 197.5 सीसी का नया वर्जन है, जो अपाचे आरटीआर 200 4 V में भी इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपये के आस पास रखी जाएगी।
TVS-BMW Bike: रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस बीएमडब्ल्यू जाइंट वैन्चर के तहत एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नई टीवीएस-बीएमडब्ल्यू बाइक को 500cc से लेकर 650cc इंजन में ट्विन-सिलेंडर युक्त इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। । यह नई बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 सीरीज मोटरसाइकिल के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। जिसके बारे में कंपनी जल्द अन्य जानकारी साझा करेगी। इस बाइक को 2021 के अंत तक भारत में देखा जा सकता है, वहीं इसकी कीमत 5 लाख के आसपास होने के उम्मीद है।
TVS Creon Electric: TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को भी कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में Zeppelin के साथ पेश किया था। यह स्कूटर बाजार में लॉन्च होने पर बजाज चेतक को कड़ी टक्कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की संभावना है। बता दें, जिस कॉन्सेप्ट को पेश किया गया था वह अत्याधुनिक लिथियम आयन बैटरी से लैस था, और इसकी ड्राइविंग रेंज 80 किमी बताई गई थी। स्पीड की बात करें तो यह मात्र 5.1 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम था।