अगर आप एक ऐसी बाइक लेना चाह रहे हैं जो अच्छी माइलेज के साथ भरपूर स्टाइल भी देती हो। लेकिन मार्केट में मौजूद माइलेज बाइकों की लंबी रेंज के बीच आप अपनी जरूरत की बाइक नहीं चुन पा रहे।
तो यहां जान सकते हैं उन बाइकों की पूरी जानकारी जो कम कीमत में आती हैं लेकिन माइलेज और स्टाइल के मामले में दमदार है।
जिसमें हमने चुना है हीरो एचएफ डीलक्स और टीवीएस स्टार सिटी बाइक। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स अपन कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ चार स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है।
बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की शुरुआती कीमत 49,800 रुपये है जो टॉप मॉडल में 63,225 रुपये हो जाती है।
TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसको स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ चार स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है।
बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 75 किलोमीटर का माइलेज देती है।
बाइक की शुरुआती कीमत 57,330 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 64,430 रुपये हो जाती है। लेकिन यही शुरुआती कीमत आरटीओ की फीस 4,006 रुपये और इंश्योरेंस के 5,197 रुपये देने के बाद ओन रोड होने पर 68,375 रुपये हो जाती है।