टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में माइलेज वाली बाइकों की सबसे ज्यादा डिमांड है जो कम बजट में आसानी से मिल जाती हैं। इस बजट बाइक की मौजूदा रेंज में बजाज से लेकर टीवीएस तक और होंडा से लेकर हीरो तक की बाइक मौजूद हैं।
माइलेज वाली बाइकों की मौजूदा रेंज में एक बाइक है टीवीएस स्पोर्ट जो अपनी कीमत और माइलेज को लेकर पसंद की जाती है। यहां हम इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील वेरिएंट की बात कर रहे हैं। टीवीएस स्पोर्ट के सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील वेरिएंट की शुरुआती कीमत 66,493 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 77,665 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस बाइक को खरीदने खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं बिना 77 हजार रुपये एक साथ खर्चे इस बाइक को बहुत आसान प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक की तरफ से आपको 69,665 रुपये का लोन दिया जाएगा।
इस लोन के बाद आपको 8 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,2238 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय रखा गया है और इस दौरान बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– आधी कीमत में पूरे साल की वारंटी के साथ घर ले जाएं Bajaj CT100, मिलेगी 89 kmpl की धांसू माइलेज)
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो लगे हाथ जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– ABS वाली ये टॉप 3 बाइक देती हैं कम कीमत में जबरदस्त स्टाइल के साथ 84 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें डिटेल)
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनो व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर को जोड़ा गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस स्पोर्ट बाइक 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।