देश के टू-व्हीलर सेक्टर में मौजूद तमाम बाइक सेगमेंट के बीच 125 सीसी सेगमेंट की बाइक हाल के 2 वर्षों में सबसे ज्यादा डिमांड में रही है। जिसकी वजह है इनका दमदार इंजन और स्टाइल के साथ माइलेज का भी मिलना।

अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक लेना चाहते हैं जो इंजन और माइलेज के मामले में दमदार होने के साथ स्टाइलिश भी हो। तो यहां हम बता रहे हैं इस सेगमेंट की उन दो बाइकों के बारे में जिसमें ये तीनों खूबियां मिलती हैं।

इस तुलना के हमने चुना है टीवीएस रेडर और हीरो ग्लैमर बाइक जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।

TVS Raider: इस बाइक को टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। बाइक में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन एयर ऑयल कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन हैं।

यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

बाइक की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। बाइक की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

Hero Glamour: हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक 125 सीसी सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
बाइक में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 सीसी का इंजन जो एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है।

यह इंजन 10.84 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दे गए हैं।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की शुरुआती कीमत 75,900 रुपये है।