TVS Raider बाइक सेगमेंट के 125 सीसी सेगमेंट की एक पॉपुलर एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है जिसे इसके डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें आज हम इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बात कर रहे हैं।

TVS Raider Top Variant Price

टीवीएस राइडर का डिस्क ब्रेक वेरिएंट इसका टॉप वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 92,689 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर इस बाइक की कीमत 1,09,914 रुपये हो जाती है।

बाइक को कैश में खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप इस बाइक को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 11 हजार रुपये होने चाहिए।

TVS Raider Top Variant Finance Plan

टीवीएस रेडर डिस्क ब्रेक वेरिएंट को अगर आप बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 98,914 रुपये का लोन देगा।

ये लोन मिलने के बाद आपको इस बाइक के लिए न्यूनतम 11 हजार रुपये डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके अगले तीन साल तक हर महीने 3,178 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को खरीदने से पहले आप इस बात को जान लीजिए कि लोन लेने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर दोनो का ठीक होना जरूरी है। ऐसा न होने पर बैंक अपने लोन अमाउंट सहित ब्याज दरों में भी बदलाव कर सकता है।

टीवीएस राइडर डिस्क ब्रेक वेरिएंट को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लान की जानकारी लेने के बाद आप इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की भी डिटेल पढ़ लीजिए।

टीवीएस रेडर में कंपनी ने 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

टीवीएस मोटर्स का माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।