TVS Motors ने अपनी पॉपुलर बाइक टीवीएस रेडर का अपडेट वर्जन 2022 TVS Raider 125 मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसके साथ कंपनी ने SmartXonnect टेक्नोलॉजी को जोड़ा है।
स्मार्ट कनेक्ट के अलावा कंपनी ने इसमें कई अन्य हाइटेक फीचर्स को जोड़ा है और ये अपने सेगमेंट के की पहली और इकलौती बाइक बन चुकी है जिसमें कंपनी ने 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन को लगाया है।
TVS Raider 125 Smartxonnect Price
टीवीएस मोटर्स ने टीवीएस रेडर 125 स्मार्ट कनेक्ट को 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
TVS Raider 125 Smartxonnect
टीवीएस रेडर में कंपनी ने जो सबसे बड़ा अपडेट किया है वो यही स्मार्ट कनेक्ट है जिसे 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस स्मार्ट कनेक्ट के साथ राइडर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्ट करने के बाद राइडर कॉल एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले की खास सबसे खास बात है कि बाइक में तेल खत्म होने से पहले ही ये ऑटो मोड में नियर बाय पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर ऑन कर देगा ताकि राइडर को बाइक में तेल खत्म होने से पहले पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जा सके। एक्सकनेक्ट के साथ कंपनी ने वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी दिया है जिसके जरिए आप इस बाइक को कमांड दे सकते हैं।
TVS Raider 125 Smartxonnect Engine and Transmission
बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूदा बाइक का इंजन ही इस्तेमाल किया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी थ्री वाल्व इंजन है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा है।ॉ
टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक में दो राइडिंग मोड्स को दिया है जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड पावर है। बाइक की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसके साथ ही इस बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टीवीएस रेडर 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
TVS Raider 125 Smartxonnect Mileage
टीवीएस मोटर्स का माइलेज को लेकर दावा है कि ये रेडर बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Raider 125 Smartxonnect Features
2022 टीवीएस रेडर 125 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया है जो मोबाइल ऐप से कनेक्ट होता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, इनकमिंग कॉल, फोटो ट्रांसफर, राइड रिपोर्ट, राइड स्टैंड कट ऑफ स्विच, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
TVS Raider 125 Smartxonnect Colors
टीवीएस रेडर 2022 को कंपनी ने दो कलर विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला कलर विकेड ब्लैक और दूसरा कलर फेयरी येलो है।