देश में माइलेज वाली बाइक की चर्चा होने पर हीरो, बजाज और टीवीएस जैसी प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों की चर्चा होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन दो बाइक की पूरी डिटेल जो बजट में आती हैं और माइलेज के साथ स्टाइल भी देती हैं।

जिसमें हमने चुना है टीवीएस रेडियन और हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक। इसमें हम आपको बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आपको ये कंपेयर करने के लिए इधर उधर न जाना पड़े।

TVS Radeon: टीवीएस रेडियन अपनी कंपनी की स्टाइलिश बाइकों में से एक है। जिसको इस बाइक के लुक्स के चलते इसको खासा पसंद किया जाता है।

कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें पहला वेरिएंट बेस एडिशन बीएस6, दूसरा वेरिएंट ड्रम बीएस6 और तीसरा वेरिएंट डिस्क बीएस6 है।

इस बाइक में कंपनी ने 109.9 सीसी का इंजन दिया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। (ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। टीवीएस रेडियन की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,992 रुपये है जो टॉप मॉडल में 69,782 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

Hero Splendor: हीरो स्पलेंडर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला वेरिएंट किक विद अलॉय व्हील, दूसरा वेरिएंट सेल्फ विद अलॉय व्हील, तीसरा वेरिएंट सेल्फ विद अलॉय व्हील एंड आईएस 3, चौथा वेरिएंट ब्लैक एंड एसेंट और पांचवा वेरिएंट 100 मिलियन एडिशन है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक दिए हैं। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। हीरो स्पलेंडर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 81 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज  देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 63,750 रुपये है जो टॉप मॉडल में 69,060 रुपये हो जाती है।