TVS Radeon Price Hike: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक TVS Radeon की कीमत को अपडेट करते हुए इसमें फिर से इजाफा किया है। जून महीने के बाद कंपनी ने यह लगातार दूसरी बार बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। हालांकि इस बार बाइक ज्यादा महंगी नहीं हुई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत अब 59,942 रुपये तय की गई है जो कि पहले 59,742 रुपये थी।
TVS Radeon के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 62,942 रुपये कर दी गई है जो कि पहले 62,742 रुपये थी। वहीं डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 65,942 रुपये हो गई है जो कि पहले 65,742 रुपये थी। कंपनी ने इस बाइक के सभी वैरिएंट्स में महज 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। यहां पर दी गई सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं, अलग अलग राज्यों में और डीलरशिप लोकेशन के अनुसार यह भिन्न हो सकती है।
कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। पहले की ही तरह इसमें 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.19 hp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और अलग पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावां इसमें टैंक पैड और नए सीट कवर भी दिए गए हैं।
TVS Radeon के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॅार्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्वीप स्प्रिंग शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर Hero Splendor को टक्कर देती है। इस बाइक में कंपनी ने अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है, हाल ही में इसे नए BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया था।