TVS Motors ने इस फेस्टिव सीजन में अपनी पॉपुलर माइलेज बाइक TVS Sport पर आकर्षक डिस्काउंट और डाउन पेमेंट प्लान ऑफर किया है। जिसमें इस बाइक को खरीदने पर ग्राहकों को 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 5,555 रुपये की आसान डाउन पेमेंट का विकल्प भी दिया जा रहा है।

TVS Sport Discount Offer के बारे में जानना चाहते हैं या इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां बस 2 मिनट में पढ़ें इस ऑफर के साथ बाइक की कंप्लीट डिटेल।

टीवीएस स्पोर्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर में कंपनी 8 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 21,00 रुपये का निश्चित डिस्काउंट मिलेगा और बाकी डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सेसरीज और दूसरे लाभों में दिया जाएगा।

टीवीएस मोटर्स के डाउन पेमेंट ऑफर की बात करें तो इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी ग्राहको को न्यूनतम 5,555 रुपये की डाउन पेमेंट के जरिए इस बाइक को खरीदने का ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए टीवीएस स्पोर्ट के इंजन, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

TVS Sport Price

टीवीएस स्पोर्ट के बेस मॉडल (किक स्टार्ट) की शुरुआती कीमत 64,050 रुपये (एक्स शोरूम,दिल्ली) है। इसके टॉप वेरिएंट (सेल्फ स्टार्ट) की शुरुआती कीमत 67,543 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

TVS Sport Engine and Transmission

टीवीएस स्पोर्ट में सिंगल सिलेंडर वाला 99.7 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और यह इंजन 8.1 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Sport Mileage

टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

TVS Sport Braking System

टीवीएस स्पोर्ट के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक लगाया है। इसके साथ इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है।

आवश्यक सूचना: टीवीएस स्पोर्ट पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर के जरिए ये बाइक खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की जानकारी हासिल करें क्योंकि कंपनी का ये ऑफर देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है।