टीवीएस मोटर्स ने अपनी बाइकों की बिक्री बढ़ाने के लिए चुनिंदा बाइकों पर आकर्षक ऑफर की शुरुआत की है जिसमें डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

कंपनी की तरफ से जारी ये डिस्काउंट ऑफर टीवीएस स्पोर्ट, टीवीएस रेडियन और टीवीएस स्टार सिटी प्लस पर जारी किया गया है। ये तीनों बाइक कंपनी की पॉपुलर बाइक हैं जो अपनी माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं।

अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीदने का प्लान कर रहे थे तो यहां जान लें इन तीनों में से किस बाइक पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।

TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट कंपनी की सबसे कम कीमत में आने वाली माइलेज बाइक है जिसे खरीदने पर 2100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के अलावा कंपनी इस बाइक को खरीदने पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

टीवीएस स्पोर्ट को कंपनी ने शुरुआती कीमत 60,130 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 66,793 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

TVS Radeon: टीवीएस रेडियन माइलेज और अपने स्टाइलिश बॉडी के लिए पसंद की जाती है। इस बाइक को खरीदने पर कंपनी 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया रहा है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

टीवीएस रेडियन को कंपनी ने 59,925 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ बाजार में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 74,966 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

TVS Star City Plus: टीवीएस स्टार सिटी प्लस अपनी कंपनी की एक स्टाइलिश माइलेज वाली बाइक है जिसे खरीदने पर आपको 2100 रुपये की छूट के अलावा 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस को कंपनी ने 70,205 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 73,955 रुपये हो जाती है।

टीवीएस मोटर्स द्वारा चुनिंदा बाइकों पर जारी किए इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानने के बाद अगर आप इन तीनों में से किसी भी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी टीवीएस डीलरशिप पर जाकर इन बाइकों पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।