भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक अपाचे आरआर 310 का अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया है।

टीवीएस इस स्पोर्ट्स बाइक को कंपनी कुछ महीने पहले लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च को टाल दिया गया था।
टीवीएस ने मौजूदा बाइक से अलग बनाते हुए नई अपाचे आरआर 310 में नए ग्राफिक्स और अपडेटेड इंजन दिया है।

बाइक को दो परफॉर्मेंस किट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें पहली डायनेमिक किट है और दूसरी किट रेस किट है। इसके साथ डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, डे ट्रिप मीटर डायनेमिक रेव लिमिट इंडिकेटर, ओवरस्पीडिंग इंडिकेटर जैसे नए और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें स्पीड अलर्ट फीचर दिया गया है जिसमें 90 से ऊपर स्पीड पर बाइक रेड के मीटर में रेड सिग्नल दिखने लगेगा।

टीवीएस ने मौजूदा बाइक से अलग बनाते हुए अपडेटेड आरआर 310 को एकदम नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्रॉटल-बाय-वायर और कई राइडिंग मोड से लोड किया है।

टीवीएस मोटर्स ने नए मॉडल की कीमत 2.59 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। नई आरआर 310 कंपनी के बीटीओ प्लेटफॉर्म यानी बिल्ट टू ऑर्डर पर उपलब्ध होगा जो ग्राहकों को इस बाइक में अपनी सुविधानुसार दोनों किट में से विकल्पों को चुनने की आजादी देगा।

बाइक को पहले से बेहतर लीन एंगल देते हुए एक नया रेस मफलर भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक को दो नई परफॉर्मेंस किट के साथ उतारा गया है जिसमें पहली किट डायनेमिक और दूसरी रेस किट है।

(ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

इसके डायनेमिक किट की बात करें तो इसमें फुली एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क के साथ रिबाउंड और रियर में भी फुली एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स, लैप टाइमर आदि के लिए स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम के साथ पांच इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी इस बाइक के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। यानी कि अभी भी इसमें वही 312.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा।
यह इंजन 34 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ छह स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट व्हील में 300 एमएम और रियर व्हील में 240 एमएम का पेटल टाइप डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है।