भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपने पॉपुलर स्कूटर एनटॉर्क 125 को नए सुपर स्क्वाड एडिशन में दो नए थीम स्कूटर को लॉन्च कर दिया है जिसमें स्पाइडर मैन और थोर जैसे सुपरहीरो कैरेक्टर्स की थीम शामिल है।

कंपनी ने जिस स्पाइडर मैन और थोर थीम के इस सुपर स्क्वाड एडिशन की शुरुआती कीमत 84,850 रुपये रखी है टीवीएस मोटर्स इन दो नए थीम स्कूटर से पहले मार्वल सीरीज के सुपर हीरो, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, और कैप्टन अमेरिका जैसे कैरेक्टर्स वाली थीम पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

टीवीएस ने इन दोनों स्कूटर को रेड- ब्लू और ब्लैक सिल्वर कलर थीम के साथ तैयार किया है जिसमें न दोनों सुपर हीरोज की झलक मिलती है जिसमें स्पाइडर मैन थीम की बात करें तो इसके साइड पैनल पर स्पाइडर डिकल और बॉडी पर नेट डिकल स्टाइल दिया गया है।

वहीं थोर एडिशन की बात करें तो इसमें कंपनी ने ब्लैक सिल्वर कलर का इस्तेमाल करते हुए इसमें थोर की पहचान उसका हथौड़े का डिजाइन भी लगाया है।

टीवीएस मोटर्स के मार्केटिंग हेड अनिरुद्ध हलदर ने मार्वल सीरीज के सुपर हीरो की थीम के नए स्कूटर लॉन्च पर कहा कि, स्पाइडर मैन और थोर थीम के लॉन्च को लेकर हम काफी उत्साहित है और ये दोनों कैरेक्टर बहुत प्रसिद्ध हैं जिन्हें पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और इन स्कूटरों के जरिए हम अपने ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं और सुविधाएं देना चाहते हैं।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

इन दोनों स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर  इंजन दिया है जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

यह इंजन 9.7 पीएस की पावर  और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इन स्कूटर का  ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें को कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक  और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

इस स्कूटर के फीचर्स  की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट फीचर, डुअल राइड मोड (रेस मोड, स्ट्रीट मोड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप मार्वल सीरीज के इन दोनों स्कूटर को लेना चाहते हैं तो कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी टीवीएस डीलरशिप पर जाकर इन्हें खरीद सकते हैं।