Second Hand Scooters: नई स्कूटर खरीदने के लिए बजट नहीं है तो कोई बात नहीं हम आज आप लोगों को 30 हजार रुपये तक के रेंज में मिल रहे कुछ सेकेंड हैंड स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे। आप कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए इस प्राइस रेंज़ में TVS Jupiter के अलावा TVS Wego और Yamaha Ray-Z जैसे पुराने स्कूटर को खरीद सकते हैं।
TVS Jupiter 110cc: इस स्कूटर का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, पहले मालिक द्वारा इस स्कूटर को 30,500 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले चार सालों में इस स्कूटर को 21,500 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। बता दें कि यह स्कूटर 56 kmpl का माइलेज देता है और इसका व्हील साइज 12 इंच है।
TVS Wego 110cc: इस स्कूटर का 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, दूसरे मालिक द्वारा इस स्कूटर को 13,500 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले 11 सालों में इस स्कूटर को 11,500 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। बता दें कि यह स्कूटर 56 kmpl का माइलेज देता है और इसका व्हील साइज 12 इंच है।
Yamaha Ray-Z 110cc: इस स्कूटर का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर को पहले मालिक द्वारा 24,500 रुपये में बेचा जा रहा है, पिछले पांच सालों में इस स्कूटर को 65,433 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। यह स्कूटर 62 kmpl का माइलेज देता है और इसका व्हील साइज 10 इंच है।
ये भी पढ़ें- 96 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं Tata Nexon, इतनी देनी होगी EMI
नोट: स्कूटर से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। सभी स्कूटर दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें।