टीवीएस ने 2016 के ऑटोएक्सपो में अपनी नई कॉन्सेप्ट बाइक X-21 की पहली झलक दिखाई थी। वहीं कंपनी यह बाइक इसी साल में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक अपाची आरटीआर 200 का ही अपग्रेडिड रेसिंग वर्जन होगा। जानते हैं इसके स्पेशल फीचर्स के बारे में।
इंजिन- इस बाइक में 212.4cc का 4 स्ट्रॉक, 4 वैल्व, फ्यूल इंजेक्टिड इंजिन है। साथ ही बाइक में 5 स्पीड ट्रांस्मिशन दिया गया है। वहीं बाइक को फ्यूचरिस्टिक लुक देने की कोशिश की गई है।
स्पेशल फीचर्स- बाइक को एक फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है जो आपको भविष्य का कोई व्हीकल चलाने का एहसास देगा। वहीं कंसोल पूरी तरह से डिजिटल है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, लैप टाइमर जैसे कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। वहीं बाइक को हल्का और मजबूत बनाने के लिए इसे कारबन फाइबर से बनाया गया है और इसमें एलुमीनियम की का फ्रेम दिया गया है।
वहीं सीट या सिटिंग पोजिशन को राइडर की सुविधा और एरोडायनैमिक्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं बाइक की लाइट्स, डिजाइन, कलर, स्टाइल किसी नॉर्मल बाइक से काफी अलग है। इसे ब्लैक-ग्रे का जबरदस्त कलर दिया गया है जो इसे काफी अलग बनाता है।
कीमत- इस बाइक की कीमत दिल्ली में लगभग 1.5 लाख रुपये की होगी और यह इसी साल के मार्च महीने में लॉन्च हो सकती है।
देखें वीडियो (Source: Youtube/Gaadi Dot)