देश में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए सरकार और पुलिस कड़ी मशक्कत में लगे हुए हैं। बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने में जरा भी नहीं झिझक रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट पहने पकड़े गए दोपहिया वाहन सवारों को एक निबंध लिखने के लिए कहा। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने उनसे हेलमेट न पहनने का कारण बताने को कहा।
इस नई पहल के दौरान भोपाल में अब तक करीब 150 से अधिक नियमों को तोड़ने वाले लोग निबंध लिख चुके हैं। इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक पुलिस निबंध के जरिए लोगों से जानना चाहती है कि क्यों वो नियमों को तोड़ते हैं क्या कारण है कि लोग हेलमेट नहीं पहनते।
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक किया गया। जिसके बाद भी इस पहल को भोपाल में जारी रखा जाएगा। बता दें, पिछले छह दिनों में भोपाल में यातायात पुलिस ने रैलियां निकालकर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया है।
नए मोटर व्हीकल एक्ट को पिछले साल अक्टूबर में लागू किया गया था। जिसकी भारी चालान रकम के चलते कई राज्यों ने इसका विरोध किया और इसे लागू करने से इंकार कर दिया। वहीं हाल ही में चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस इस नियम में और भी संसोधन करते हुए एक नए नियम को लागू करने जा रही है। इस नियम के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा करके फोन पर बात करेगा, तो इस दशा में भी उसका चालान कटेगा।