Toyota Car Offers: देश में लॉकडाउन के बाद अपनी ब्रिकी में इजाफा करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां नई नई स्कीम की पेशकश कर रही हैं। जिसमें फिलहाल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नए ऑफर की घोषणा की है। जिसमें कंपनी Yaris सेडान और Glanza हैचबैक पर एक सुनिश्चित बाय-बैक ऑफ़र पेश कर रही है। इस योजना का लाभ जून में इन गाड़ियों को बुक करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं।

बता दें, टोयोटा सभी बीएस6 मॉडल पर 90 दिनों तक के लिए ईएमआई ना भुगतान करने का भी विकल्प पेश कर रही है। यानी आप टोयोटा की कोई भी कार को आज खरीदकर मालिक बन सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको ईएमआई 90 दिन के बाद से देनी होगी। टोयोटा ने फाइनेंस कंपनियों के साथ हाथ मिलाकर पहले छह महीनों के लिए शून्य-डाउनपेमेंट और कम ईएमआई जैसी राहत योजनाओं के साथ ग्राहकों के कार लेने के सपने को पूरा करने की कोशिश की है। अगर खबरों की मानें तो टोयोटा की गाड़ियों पर किश्त खरीदने के शुरुआती 6 महीनों के लिए प्रति माह 899 रुपये के रूप में कम हो सकती है, और ये ऑफ़र वर्तमान में बिक्री पर सभी टोयोटा मॉडल पर लागू होता हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स एंड सर्विस वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, कि “ लोगों के बोझ को कम करने के लिए हम पूरे परिवार की परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी तरह की कार खरीदारों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इन वित्त योजनाओं के माध्यम से ग्राहक अपनी पसंदीदा कार खरीदने में कामयाब होंगे। ”

वर्तमान में भारत में टोयोटा के पोर्टफोलियो में Glanza, Yaris, Innova, Fortuner, Camry और Vellfire शामिल हैं। वहीं टोयोटा जल्द ही मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा आधारित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही टोयोटा ने थाईलैंड में फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है, जिसके भविष्य में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।