Toyota Kirloskar Motor ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को बंद करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2020 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था और दो बाद 2022 में इसे बंद किया जा रहा है।
इससे पहले कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को आधिकारिक वेबसाइट की लिस्टिंग से हटाया था और तभी से इस एसयूवी के बंद किए जाने की ख़बरें मार्केट में फैल चुकी थी।
टोयोटा किर्लोस्कर की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) थी कंपनी द्वारा कीमत बढ़ाए जाने के बाद 9.03 लाख रुपये हो चुकी थी। हालांकि इस एसयूवी को मार्केट से हटाने का एक और बड़ा रीजन है मारुति ब्रेजा जो इससे पहले मार्केट में मौजूद थी और अब नए डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च हो चुकी है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को भारत में बंद करने के कारण को बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर( Toyota Kirloskar Motor) का कहना है कि कंपनी ने इस एसयूवी को बंद करने के पीछे ग्राहकों से मिले फीडबैक को आधार बताया है।
Toyota Kirloskar Motor की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कि ” “हमारी उत्पाद योजना ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर ही तय की जाती है और उसी फीडबैक के आधार पर कंपनी अपने नए मॉडल्स को मार्केट में उतारने पर फोकस कर रही है। मार्केट को समझने के लिए हम ग्राहकों की बदलती पसंद के आधार पर स्टडी करते हैं ताकि ग्राहकों को एक बेहतर और सस्टेंस टेक्नोलॉजी वाली कार उसको उपलब्ध कराई जा सके।
मार्केट से इस कॉम्पैक्ट के हटने के बाद खाली जगह होने पर कंपनी का कहना है कि कंपनी की कारों का जो मौजूदा लाइनअप है वो इस एसयूवी के खाली स्पेस को भरेगा और ग्राहकों को बेहतर उत्पाद मिलेगा।
आपको बता दें कि 2020 में लॉन्च होने के बाद से 2022 तक कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 65 हजार से ज्यादा यूनिट को बेचा था लेकिन हाल के महीनों में इस कार की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली थी।