Toyota Innova Hycross भारत में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले कंपनी ने टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का टीजर जारी किया है इसमें इसका फ्रंट पार्ट दिखाई दे रहा है। फोटो टीजर में दिखाए गए डिजाइन के मुताबिक, कंपनी ने इसे एसयूवी के डिजाइन वाला बनाया है जो इस सेगमेंट में इसे अलग बनाता है।

टोयोटा (Toyota) इस एमपीवी को  25 नवंबर के दिन लॉन्च करेगी और उसी दिन से इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी जाएगी। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के बारे में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इस एमपीवी को दो इंजन विकल्पों 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी जिसके साथ दो हाइब्रिड सिस्टम माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ये ख़बर भी पक्की है कि कंपनी इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च करने वाली है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में दिखाए गए इसके फ्रंट में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी मिल रही है। इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम जिसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप के अलावा डीआरएलएस को भी दिया जा रहा है। इसके फ्रंट और एग्रेसिव लुक एंड फील देने के लिए इसके फ्रंट में एक मस्क्यूलर ग्रिल लगाया गया है।

Toyota Innova Hycross Features

एमपीवी सेगमेंट में सनरूफ वो फीचर है जो बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) में पैनोरमिक सनरूफ को भी जोड़ने वाली है। इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,  वेंटिलेटेड सीट, 7 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

Toyota Innova Hycross Dimension की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 7 सीटर एमपीवी की लंबाई 4.7 मीटर होगी जिसके साथ 2,850 एमएम का व्हीलबेस मिलने वाला है।

Toyota Innova Hycross Price का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है लेकिन जानकारों के मुताबिक, टोयोटा इस एमपीवी को 15 से 18 लाख  रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Toyota Innova Hycross Rivals में सबसे प्रमुख नाम Mahindra XUV 700, Jeep Meridian, MG Hector Plus और Tata Safari का है जिसके साथ इस एमपीवी का मुकाबला होना है।