Sedan Car Segment कार सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें अब पेट्रोल के साथ साथ सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट भी मिलने लगे हैं। इस सेगमेंट में सेडान कारों के मौजूदा सीएनजी विकल्पों में आज हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सेडान कार टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) के बारे में जो अपनी कीमत और फीचर्स के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।
Tata Tigor CNG Full Details में आप जानेंगे इस सेडान की कीमत, माइलेज, फीचर्स के साथ उस आसान फाइनेंस की डिटेल जिसमें ये कार बहुत कम डाउन पेमेंट के साथ खरीदी जा सकती है।
Tata Tigor XM CNG Price
टाटा टिगोर एक्सएम इस सेडान का बेस वेरिएंट है जिसके साथ सीएनजी किट का विकल्प मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 7,44,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 8,37,212 रुपये हो जाती है।
इस कीमत के मुताबिक, कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपके पास साढ़े आठ लाख रुपये होने चाहिए लेकिन यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार खरीदने के लिए आपका काम 70 हजार रुपये देकर भी हो सकता है।
Tata Tigor XM CNG Finance Plan
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 7,67,212 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 70 हजार रुपये इस कार की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान आपको हर महीने 16,226 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Tata Tigor XM CNG Engine and Transmission
टाटा मोटर्स ने टिगोर सीएनजी में 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 72.40 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Tata Tigor XM CNG mileage
टाटा टिगोर सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये सेडान 26.49 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।