Toyota Glanza Variants Explained: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को पेश किया है। सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए समझौते के तहत पेश की जाने वाली ये पहली कार है। टोयोटा की ये कार Maruti Baleno पर बेस्ड है, या फिर यूं कहिए कि कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करके Glanza के तौर पर लांच किया है, इस कार की शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपये तय की गई है। इस कार को कंपनी ने कई वैरिएंट के साथ लांच किया है, आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा वैरिएंट आपके लिए बेहतर होगा।

इंजन विकल्प: Toyota Glanza केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में पेश की गई है, इसमें आपको मारुति बलेनो की तरह डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। टोयोटा ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार में दो नए BS6 इंजन का प्रयोग किया है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K12B इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 83hp की पावर और 113Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का K12C डुअल जेट स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम वाले इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के चलते कार का परफार्मेंस और माइलेज दोनों काफी बेहतर होगा। ये कार 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। वहीं इसका 1.2 लीटर K12B इंजन का मैनुअल वैरिएंट 21.01 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है इसके अलावा ऑटोमेटिक वैरिएंट 19.56 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।

कौन सा वैरिएंट होगा बेहतर चुनाव: Toyota Glanza केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें G और V शामिल है। इसमें G MT ही एक ऐसा वैरिएंट है जो कि 1.2 लीटर K12C डुअल जेट स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है, बाकी के वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर K12B इंजन का प्रयोग किया है।

Toyota Glanza G वैरिएंट की कीमत 7.22 लाख रुपये है वहीं इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये है। G वैरिएंट Baleno के हाई स्पेक्स वाले Zeta वैरिएंट पर आधारित है, इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। सही मायनो में ये पैसा वसूल वैरिएंट है, इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच का डॉयमंड कट एलॉय व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा Toyota Glanza के V मैनुअल वैरिएंट की कीमत 7.58 लाख रुपये है वहीं इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये है। ये टॉप एंड वैरिएंट है और इसमें आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा, LED डे टाइम रनिंग लाइट‌्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप और यूवी ग्लॉस प्रोटेक्शन जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।

निष्कर्ष: Toyota Glanza G वैरिएंट सबसे बेहतर और वैल्यू फॉर मनी वाला चुनाव है। क्योंकि V वैरिएंट की तुलना में इसका मैनुअल वर्जन तकरीबन 36,000 रुपये और ऑटोमेटिक वर्जन 60,000 रुपये सस्ता है। इसके अलावा इसमें आपको सभी जरुरी फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं टॉप एंड वैरिएंट के नाम पर V वैरिएंट में कुछ मामूली फीचर्स ही बढ़ते हैं।