टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी पॉपुलर हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा को नए अवतार के साथ भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसके बाद कंपनी इस हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर कर रही है।
टोयोटा ने इस हैचबैक को नए फीचर्स, नया डिजाइन और ज्यादा केबिने स्पेस के साथ उतारा है जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया भी है जिसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने ये कदम उठाने का फैसला किया है।
इस कार को मिल रही सफलता के बाद कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की ख़बर पर मुहर भी लगा दी है।
अगर आप भी एक सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी के इंजन, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी एक लंबी माइलेज वाली कार होगी टोयोटा इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी।
इस कार के इंजन में कंपनी किसी तरह का बदलाव नहीं करने वाली यानी की सीएनजी वेरिएंट पर भी कंपनी यही 1197 सीसी का इंजन दिया जाएगा लेकिन सीएनजी वेरिएंट पर इस कार के इंजन की अधिकतम पावर और पीक टॉर्क में पेट्रोल इंजन के मुकाबले फर्क देखने को मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें वॉयस असिस्टेंट कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स को दिया है।
मौजूदा टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआती कीमत 6.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.7 लाख रुपये हो जाती है।
कंपनी टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी वेरिएंट को किसी कीमत पर लॉन्च करेगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन कंपनी इस कार को अप्रैल 2022 के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।