CNG Cars की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें एक और नई टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी (Toyota Glanza CNG) का नाम जुड़ गया है जिसे टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने हाल ही में मार्केट में उतारा है।

यहां हम बात रहे हैं Toyota Glanza CNG की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, फीचर्स, रेंज, स्पेसिफिकेशन और माइलेज सहित हर छोटी बड़ी जानकारी।

Toyota Glanza CNG Variants

टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक ग्लैंजा के दो वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प दिया है। इसमें पहला वेरिएंट एस (S) और दूसरा वेरिएंट जी (G) है।

Toyota Glanza CNG Price

टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी का पहला एस मॉडल इसका बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 8,83,000 रुपये है और इसके दूसरे वेरिएंट जी मॉडल जो इसका टॉप मॉडल है इसकी शुरुआती कीमत 9,46,000 रुपये है। (यह दोनों कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

Toyota Glanza CNG Engine and Transmission

टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी में कंपनी ने 1197 सीसी का 1.2 डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर (सीएनजी पर 77.5 पीएस) और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Toyota Glanza CNG Mileage

माइलेज को लेकर टोयोटा इंडिया का दावा है कि ये टोयोटा ग्लैंजा 30.61 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Toyota Glanza CNG Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Toyota Glanza CNG Safety Features

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को जोड़ा है।

Toyota Glanza CNG Booking

कंपनी ने टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी को हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग प्रोसेस को लॉन्च के साथ ही शुरू कर दिया गया है। ग्राहक इस सीएनजी कार को खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।