Toyota Kirloskar बहुत जल्द भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा का नया अवतार Toyota Glanza CNG लॉन्च कर सकती है। इस कार का सीएनजी वर्जन लॉन्च होते ही ये कार इस सेगमेंट की इकलौती सीएनजी वाली प्रीमियम हैचबैक कार बन जाएगी।

टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली पर इसे पेश कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें सीएनजी किट के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली यानी की इसका डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूदा कार की तरह ही रहने वाले हैं।

Toyota Glanza CNG के इंजन को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन ही देगी। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनजी किट लगने के बाद इस कार माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलो से ज्यादा हो सकता है लेकिन इंजन की पावर और पीक टॉर्क में कमी देखने को मिलेगी।

Toyota Glanza CNG Features

फीचर्स को लेकर भी कंपनी कोई बड़ा अपडेट नहीं करने वाली है। सीएनजी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स मौजूदा कार वाले फीचर्स ही होंगे जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है।

इसके अलावा हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

Toyota Glanza CNG Safety Features

सेफ्टी फीचर्स को भी कंपनी मौजूदा मॉडल वाले ही रखने वाली है जिसमें रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, और छह एयरबैग्स शामिल हैं।

Toyota Glanza CNG Rivals

सीएनजी किट के साथ आने के बाद इस कार के मुकाबले में कोई प्रीमियम हैचबैक नहीं है जिसमें सीएनजी किट लगी हो लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट का मुकाबला, मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी कारों के साथ होता है।