टोयोटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा को नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ भारत के घरेलू मार्केट में उतारने वाली है लेकिन टोयोटा ग्लैंजा को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया है जिसमें कार के डिजाइन और इंटीरियर की काफी हद तक जानकारी मिलती है।

कार के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को नए डिजाइन के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसके साथ वॉयस असिस्टेंस जैसे को भी दिया है।

इसके अलावा कंपनी ने इस कार के एसी में भी कंपनी ने चेंज करते हुए एसी वेंट को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे दिया गया है जो कार के इंटीरियर की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।

कार के इंटीरियर में कंपनी ने इस कार के डैशबोर्ड की सेंट्रल लेयर को पियानो ब्लैक फिनिश के साथ दिया है जिसके साथ डैशबोर्ड के निचले हिस्से को अलग कलर स्कीम के सात दिया गया है जिससे ये डैशबोर्ड डुअल टोन के साथ दिया गया है कंपनी ने मौजूदा कार से इस कार को फीचर्स और डिजाइन के मामले में काफी हद तक अलग तरह से बनाया गया है ।

इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार में 1.2 लीटर डुअल जेट माइलेज हाइब्रिड इंजन देने वाली है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं जिनको अपडेट किया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

हैचबैक सेगमेंट में लॉन्च होने के बाद इस टोयोटा ग्लैंजा का मुकाबला सीधे तौर पर मारुति बलेनो 2022, हुंडई आई20 जैसी कारों के साथ होना तय है।

कंपनी ने इस नई टोयोटा ग्लैंजा की कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

टोयोटा इस कार को 15 मार्च को मार्केट में पेश करने वाली है लेकिन अभी तक कंपनी ने इस कार की प्री बुकिंग के बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।