Toyota Kirloskar Motors: देश में लॉकडाउन के बीच आर्थिक व्यवस्था को गति देने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने संयत्र को फिर से शुरू कर दिया है। जिसके परिणाम में लोग लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कुछ समय पहले मारुति और हुंडई ने लोगो के कोरोना से संक्रमित होने की खबर दी थी। वहीं अब कर्नाटक में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिदादी संयंत्र में दो कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया है।
बता दें, लॉकडाउन के बाद 26 मई को संयंत्र में उत्पादन फिर से शुरू किया था, हालांकि अब कोरोना के मामलों की पुष्टि की बाद संयत्र को फिर से बंद कर दिया गया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि उसने अपने संयंत्रों में कम कर्मचारियों की संख्या के साथ परिचालन को फिर से शुरू कर दिया है, जबकि बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के सभी कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे।
देशभर में कोरोना के केस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, लोग एक तरफ जहां अपनी नौकरी बचाने में लगे हुए हैं। वहीं काम पर जानें से लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। बता दें, इसी बीच सभी वाहन निर्माता कंपनियां ने अपने वाहन की फ्री सर्विस और वारंटी की अवधि को भी एक्सटेंड कर दिया है।
बता दें, कंपनी ने हाल ही में नए ऑफर की घोषणा की है। जिसमें कंपनी Yaris सेडान और Glanza हैचबैक पर एक सुनिश्चित बाय-बैक ऑफ़र पेश कर रही है। इसके अलावा टोयोटा सभी बीएस6 मॉडल पर 90 दिनों तक के लिए ईएमआई ना भुगतान करने का भी विकल्प पेश कर रही है। अगर खबरों की मानें तो टोयोटा की गाड़ियों पर किश्त खरीदने के शुरुआती 6 महीनों के लिए प्रति माह 899 रुपये के रूप में कम हो सकती है, और ये ऑफ़र वर्तमान में बिक्री पर सभी टोयोटा मॉडल पर लागू होता हैं।