Toyota Cars Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota इस त्योहारी सीजन में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस दिवाली पर कंपनी अपनी लोकप्रिय कार Toyota Glanza से लेकर Yaris जैसी कारों पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कंपनी के कुछ चुनिंदा डीलरशिप द्वारा दिया जा रहा है।
Toyota Glanza: हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Glanza को लांच किया था। इस कार को कंपनी ने मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर लांच किया गया है। ये कार मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसलिए एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक ये कार काफी हद तक बलेनो से मिलती जुलती है। इस कार की खरीद पर आप 30 हजार रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Toyota Corolla Altis: कंपनी की इस एक्जीक्यूटिव सिडान कार की खरीद पर आप पूरे 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इस कार में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 138BHP की पावर जेनरेट करता है। ये कार समान्य तौर पर 18 से 20 किलोमीटर प्रतिलीट का माइलेज प्रदान करती है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
Toyota Yaris: टोयोटा की दूसरी सिडान कार Yaris की खरीद पर भी आप भारी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। हालांकि ये कार डीजल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है। इसकी कीमत 8.65 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये तक है। इस कार पर आप 1 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि, Toyota के डीलरशिप इन कारों की खरीद पर कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस के साथ एक्सेसरीज भी प्रदान कर रहे हैं। ये डिस्काउंट ऑफर देश के अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए ऑफर्स के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क जरूर करें।