Elon Musk की Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार अभी तक इंटरनेशनल मार्केट में बिना किसी विरोधी के सफलता हासिल कर रही थी लेकिन अभ Toyota ने इसे टक्कर देने के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Toyota bZ3 EV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस कार की बिक्री शुरुआत 2023 में चीन से करेगी और उसके बाद इस कार को अमेरिकी और यूरोपीय और एशियाई बाजारो में पेश किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक सेडान एक बार फुल चार्ज होने के बाद 599 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी स्पीड और टॉप स्पीड को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।
Toyota bZ3 EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार है जो स्पोर्टी डिजाइन, लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ तैयार की गई है। यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च से पहले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
Toyota bZ3 EV Looks and Design
टोयोटा की इस नई इलेक्ट्रिक सेडान के डिजाइन को अगर ध्यान से देखेंगे तो ये कंपनी की मौजूदा सेडान कोरोना की तरह नजर आता है लेकिन इसके फ्रंट और रियर में बोनट, बंपर और लाइटिंग में किए गए बदलावों से ये कार उससे अलग हो जाती है।
इसके फ्रंट में कंपनी ने एक लंबी स्पिलिट एलईडी हेड लैंप को लगाया है जो बोनट के एक छोर से दूसरे छोर तक जाती है। कार की स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें एल्यूमीनियम से तैयार किए गए अलॉय व्हील को लगाया गया है जो स्टील के मुकाबले काफी हल्के होते हैं। इसके अलावा रियर बंपर को विंड रजिस्टेंस डिजाइन दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक सेडान के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई 4,275 एमएम, चौड़ाई 1,835 एमएम और उंचाई को 1,475 एमएम का रखा है। इस डायमेंशन के साथ ये इलेक्ट्रिक सेडान एलन मस्क की टेस्ला मॉडल 3 से आकार में बड़ी हो गई है।
Toyota bZ3 EV Powertrain
टोयोटा ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को लेटेस्ट eTNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसमें उस ब्लेड बैटरी यानी लिथियम आयन फॉस्फेट तकनीक वाले पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसे चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम यानी BYD ने अपनी Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में लगाया है।
इस ब्लेड बैटरी पैक को लेकर कंपनी का दावा है कि 10 सालों तक इस्तेमाल करने के बाद भी ये बैटरी पैक अपनी 90 प्रतिशत क्षमता के साथ पूरी तरह काम करेगा।