पुणे की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Tork Motors जल्द ही अपनी Tork Kratos EV इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक बाइक को अनवील्ड किया था। आपको बता दें कंपनी इसी महीने की आखिर में Tork Kratos EV इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर देगी।
Tork Motors ने 2016 में पेश की थी पहली बाइक – पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Tork Motors ने 2016 में Tork T6X इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। इसी साल जनवरी ने Kratos बाइक को लॉन्च किया था जिसकी बुकिंग भी जारी है। वहीं कंपनी ने मार्च में इस बाइक की फाइनल टेस्टिंग की थी। जिसके बाद अब कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने जा रही है।
Tork Kratos EV बाइक की कीमत – Tork Motors ने Kratos EV बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें Kratos की कीमत 1.22 लाख रुपये (पुणे-एक्स शोरूम) है, जबकि Kratos R की कीमत 1.37 लाख रुपये (पुणे- एक्सशोरूम) रखी गई है। इन कीमतों में राज्य सरकार और FAME II दोनों की सब्सिडी शामिल है
Tork Kratos EV बाइक के स्पेसिफिकेशन – Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 9.0 Kw का पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।
दावा किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 180 किलोमीटर की रेंज देती है। घर पर चार्ज होने पर इसकी बैटरी 4-5 घंटे का समय लेती है। फास्ट चार्जिंग सिस्मटम से इस बाइक को दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
Tork Kratos EV बाइक के फीचर्स – Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीट 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक में IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो पानी के नुकसान से बचाव को सुनिश्चित करने के लिए एक एल्यूमीनियम अलॉय केसिंग में आता है। Tork Kratos R में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनालिसिस के साथ-साथ स्मार्ट चार्ज एनालिसिस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।