Top 5 Best Car Launched In 2019: भारतीय बाजार में साल 2019 में ऑटो सेक्टर में जबरदस्त आर्थिक मंदी रही। इसके बावजूद बड़ी बड़ी कंपनियां अपने मेजर लॉन्च करने से पीछे नहीं रही। वैसे तो इस साल कई छोटी बड़ी गाड़ियों ने भारतीय बाजार में एंट्री की लेकिन आज आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2019 की सफल गाड़ियां रही, और लॉन्च होते ही बिक्री के कई रिकोर्ड भी अपने नाम किए ।

Mahindra XUV 300 : देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ने इसी साल फरवरी में अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV 300 को भारतीय बाजार में लांच किया है। XUV 300 की नवंबर में 2,224 यूनिट सेल ​हुई हैं। Mahindra XUV 300 की कीमत 8.30 लाख रुपये से लेकर 11.84 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

MG Hector : इस साल एसयूवी सेग्मेंट में ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG ने Hector को लॉन्च किया। यह कार मोरिस गैराजेज की भारत में पहली कार है। बीते महीने कंपनी ने Hector की कुल 3,239 यूनिट की बिक्री की है। इस एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये रखी गई है।

Kia Seltos : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने अपने पहले वाहन के तौर पर Seltos को लांच किया था। Seltos लॉन्च के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर है। नवंबर में Seltos की कुल 14,005 यूनिट सेल की गई हैं। बात की जाए कीमत की तो इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.69 लाख रुपये रखी है।

Hyundai Venue : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में पहले कनेक्टेड वाहन के तौर पर Venue को लॉन्च किया। जिसकी बुकिंग 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। बीते महीने इस कार की कुल 9,665 यमनिट सेल की गई। वहीं इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

Renault Triber : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने भारतीय बाजार में MPV सेग्मेंट की सबसे सस्ती गाड़ी को लॉन्च किया। इस कार को बतौर 7 सीटर कंपनी ने बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये रखी गई है। इस एमपीवी की नवंबर माह में कुल 6071 यूनिट सेल की गई हैं।

Maruti S-Presso : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन में अपनी मिनी एसयूवी को बाजार में उतारा। जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस कार की नवंबर महीने में कुल 11,220 यूनिट सेल की गई हैं। वही कीमत की बात की जाए इसकी कीमत 3.69 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये के बीच रखी गई है।