ऑटोमैटिक कार को चलाना काफी आसान होता है। इन कारों में बार-बार स्पीड कम या ज्यादा करने पर गियर चेंज करने के जरूरत नहीं होती। ऐसे में अगर आप छोटे शहरों में रहते हैं तो आपको मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार चलाने में काफी परेशानी होती होगी। क्योंकि छोटे शहरों में भीड़-भाड़ की वजह से सड़कों पर कम जगह होती है और इसी वहज से कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं कर सकते और बार-बार गियर चेंज करना पड़ता है। आपको बता दें अभी तक एसयूवी या महंगी कारों में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता था। लेकिन अब अफोर्डेबल कारों में मारुति, रिनोल्ट और Datsun जैसी कंपनियां ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ कारों के बारे में..

Datsun Redi Go – डैटसन की ये कार केवल 4.95  लाख रुपये में खरीदी जा सकती है। डैटसन रेडी गो कार 5 सीटर कार है ये कार दो इंजन के ऑप्शन में आती है इसमें पहला इंजन 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 54 bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डैटसन रेडी गो के दूसरे इंजन के ऑप्शन में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 69 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।

Renault Kwid – रेनोल्ड क्विड को 5.09 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। रेनोल्ड ने इस कार को दो इंजन के विकल्प में लॉन्च किया था। जिसमें पहला 0.8L का पेट्रोल इंजन है जो 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरे विकल्प में 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रेनोल्ड क्विड के ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके 0.8L पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और 1.0L के पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Maruti S-Presso – मारुति की इस कार को 5.05 लाख रुपये के प्राइस पर खरीदा जा सकता है। मारुति की इस कार में पर्याप्त बूट स्पेस मिलत है Maruti S-Presso में 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67bhp की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Maruti S-Presso मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटो गियर शिफ्ट के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Ciaz को खरीदने के लिए 11 नहीं बस खर्च करें 3 से 5 लाख, साथ मिलेगी गारंटी वारंटी और लोन प्लान

Hyundai Santro Sportz – हुंडई की सैंट्रो स्पोर्ट्ज कार को 5.99 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है कंपनी ने हुंडई ने सैंट्रो में 1.1 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया है जो 69 bhp की पावर और 99 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki Wagon-R – मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर हैचबैक वैगनआर कार को 6.36 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। मारुति ने इस कार को दो इंजन के विकल्प में लॉन्च किया है जिसमें 1.0 लीटर का K12B इंजन और 1.2 लीटर का K12M इंजन मिलता है। इन दोनों ही इंजन विकल्प के साथ कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।