New Launch Cars 2022 की बात करें तो भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक बड़ी संख्या में कार निर्माता कंपनियों ने नई कारों को लॉन्च किया है। जिसमें आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन Top 4 Mid Range Cars की डिटेल जो आपके लिए कम बजट में डिजाइन, फीचर्स और माइलेज का बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।
Maruti Alto K10
मारुति ऑल्टो के10 अपनी कंपनी की पॉपुलर और कम बजट वाली हैचबैक है जिसे कंपनी ने 2022 में नए डिजाइन, इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस हैचबैक को कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला Std (O) बेस मॉडल, दूसरा LXi, तीसरा VXi और चौथा VXi Plus टॉप मॉडल है।
Maruti Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर 5.95 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी इस कार पर 31 दिसंबर 2022 तक 57 हजार रुपये तक के बेनिफिट भी दे रही है। मारुति ऑल्टो के10 की माइलेज पेट्रोल पर 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है।
Citroen C3
सिट्रोएन सी3 2022 में लॉन्च होने वाली एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसका पहला ट्रिम Live और दूसरा वेरिएंट Feel है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 5.88 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 8.15 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इस एसयूवी को 31 दिसंबर 2022 तक खरीदने पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है।
Maruti Baleno Facelift
मारुति बलेनो फेसलिफ्ट को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया है और लॉन्च होने के बाद इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने इस कार के चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट Sigma, दूसरा वेरिएंट Delta, तीसरा वेरिएंट Zeta और चौथा वेरिएंट Alpha टॉप मॉडल है।
मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.71 लाख रुपये हो जाती है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के मुताबिक, ये हैचबैक पेट्रोल पर 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Toyota Glanza Facelift
मारुति बलेनो की जुड़वा कही जाने वाली टोयोटा ग्लैंजा को कंपनी का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया है जिसमें डिजाइन से लेकर इंजन तक बड़े अपडेट किए गए हैं। टोयोटा ग्लैंजा के चार वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कीमत की बात करें तो इस हैचबैक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये तक जाती है।